आणिवक आयन, $N _{2}^{+}$ के लिए आणिव्वक कक्षक डायग्राम में, $\sigma_{2 p}$ आणिवक कक्षक में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
$0$
$2$
$3$
$1$
यदि ${N_x}$ किसी परमाणु के आंबधी कक्षकों की संख्या है तथा ${N_y}$ प्रतिबंधी कक्षकों की संख्या है, तब अणु/परमाणु स्थायी होगा यदि
द्वि-परमाणुक अणुओं के दो $2 p_z$ कक्षकों के अतिव्यापन के द्वारा बने आण्विक कक्षकों के बारे में सही कथन है (हैं)
$(A)$ $\sigma$ कक्षक के कुल दो नोडल तल (nodal planes) है।
$(B)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x z$-तल में $\sigma^*$ कक्षक का एक नोड है।
$(C)$ $\pi$ कक्षक में एक नोड उस तल में है जो कि आण्विक अक्ष के लम्बवत है और अणु के केंद्र से गुजरता है।
$(D)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x y$-तल में $\pi^*$ कक्षक का एक नोड है।
$\mathrm{CO}$ और $\mathrm{NO}^{+}$के आबंध क्रमों का योग. . . . . . .है।
अणु कक्षक सिद्धान्त के अनुसार ${O_2}$ अणु के अणु चुम्बकत्व का कारण है
निम्न में से कौनसे प्रक्रम में बंध क्रम बढ़ता है तथा अनुचुम्बकीय लक्षण परिवर्तित होकर प्रतिचुम्बकीय हो जाते हैं?